ग्वालियर में ED की रेड, पूर्व सब रजिस्ट्रार अरोरा निशाने पर, पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से मिला कनेक्शन

ग्वालियर17जनवरी2025।ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज सुबह पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोड़ा के घर दबिश दी है। ED के अधिकारी पूर्व रजिस्ट्रार के घर में मिले दस्तावेज की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सुबह 5 बजे मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सब रजिस्ट्रार केके अरोड़ा के घर पहुंची। अरोड़ा घर पर नहीं मिले। ED के अधिकारी अरोड़ा के घर पर मिले दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। अरोड़ा पिछले 20 दिन से घर पर नहीं हैं। अपने बेटे के पास बेंगलुरू में हैं। अरोड़ा के घर में दो किरायेदार रहते हैं। ईडी की टीम किरायेदारों से पूछताछ कर रही है। खबर है कि केके अरोड़ा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी हैं। फिलहाल पूरी कार्रवाई के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। ED, IT और लोकायुक्त सहित सभी जांच एजेंसियां सौरभ के करीबियों के यहां दबिश दे रही हैं।

जबलपुर और ग्वालियर में पहले मारी थी रेड 
सूत्रों के मुताबिक, आरोड़ा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। विनय हासवानी सौरभ शर्मा का मौसा है। हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। ED भोपाल की टीम ने इससे पहले जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा रोहित तिवारी के ठिकाने पर दबिश दी थी। ED के अधिकारी भोपाल में सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल और ग्वालियर में चेतन सिंह गौर के घर-दफ्तर से 23 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *