
ग्वालियर 30 जनवरी 2024/ ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापार मेला आयोजन वर्ष 2023-24 में शेष बची दुकानों के आवंटन के लिये ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा में प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर ही दुकानें आवंटित की जायेंगीं।
सचिव मेला प्राधिकरण श्री एल एल श्रीवास्तव ने बताया कि दुकानों के लिये ऑनलाइन निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 3 फरवरी दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। निविदाएँ दिनांक 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे खोली जायेंगीं। दुकानों के संबंध में अधिक जानकारी के लिये मेला प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।