ब्रांडेड के नाम पर डुप्लीकेट सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड, दो गिरफ्तार

ग्वालियर26 सितंबर2022। ग्वालियर की मुरार थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट तैयार करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है ।इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।वहीं दो गोदामों पर छुपा कर रखी गई 300 से ज्यादा सीमेंट की बोरियां जप्त की गई हैं और गोदाम को सील कर दिया गया है ।आशंका है कि इन गोदामों में नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा किया जाता था और उनको ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर सप्लाई किया जाता था।

यह गोदाम मुरार थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित है। सीमेंट के बैगों पर अल्ट्रा ट्रैक लिखा हुआ है जो नामी-गिरामी और प्रतिष्ठित कंपनी है ।इसके साथ ही करीब 5 से 6 हजार खाली बैग भी अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट के लिखे हुए मिले हैं। इस धंधे में कुल कितने लोग शामिल हैं इस बारे में पुलिस गोदाम के मैनेजर से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अंकित नरवरिया और गोलू राठौर बताए गए हैं।

यह माल कहां कहां सप्लाई होता था इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है ।पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़े और सफेदपोश लोगों के चेहरे से पर्दा उठ सकता है। पुलिस ने कंपनी के लोगों से भी संपर्क किया है ।इस मामले में धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *