पवैया के ट्विट से ग्वालियर प्रशासन बैकफुट पर, 25 दिसंबर को महाराज बाडे पर ही होगा अटल जी के जन्मदिन पर गौरव दिवस का आयोजन

ग्वालियर23दिसंबर2022। इस बार मध्यप्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के 98वें जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ग्वालियर में गौरव दिवस का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा पहले महाराज बाडे पर तय किया गया था लेकिन बाद में सर्दी का हवाला देकर महाराज बाडे पर होने वाला आयोजन निरस्त कर दिया गया था

प्रशासन के इस निर्णय को राजनीतिक दबाब और एक दूसरे आयोजन को सफल बनाने के लिए लिया गया कदम बताने की भी चर्चा शुरू हो गई, बीजेपी सहित कांग्रेस के भी कई नेताओँ ने इसे जिला प्रशासन की मनमानी बताया, वहीं इसे लेकर पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया न केवल मुखर हुए बल्कि फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विरोध भी जताया, पवैया ने कहा कि ‘’25 दिसबंर को गौरव दिवस न मनाए जाने की जानकारी से मन व्यथित है इसके पीछे क्या मंशा है? पवैया ने लिखा कि स्वतंत्र भारत में ग्वालियर के जिस सपूत ने संपूर्व विश्व में हमारी यश पताका फहराई वह एक सिर्फ एक अटल जी ही है इसलिए गौरव दिवस का आयोजन 25 दिसंबर को ही होना चाहिए, इसमें किंतु परंतु करके उस पुण्यात्मा का अनादर करने की चेष्टा न की जाए’’

मीडिया में पूर्व सासंद पवैया के इस बयान के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन की फजीहत होना शुरू हो गई, जिसके बाद आनन फानन में ग्वालियर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पत्रकारवार्ता बुलाकर जानकारी दी कि गौरव दिवस का आयोजन अब महाराज बाडे पर 25 दिसंबर को ही पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा पहले आयोजन सर्दी का हवाला देकर निरस्त किया था लेकिन प्रशासन का ये तर्क किसी के भी गले नही उतर रहा था वहीं अब पवैया के ट्विट के बाद जिला प्रशासन को बैकफुट पर आना पडा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *