मेले के फीके समापन-पुरुस्कार वितरण न करने पर मेला व्यापारी संघ नाराज, किराया समायोजित करने की भी मांग

ग्वालियर27फरवरी2023। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में मेला व्यापारियों ने प्रदेश के एमएसएमई मंत्री व मेला प्राधिकरण अध्यक्ष ओमप्रकाश सखलेचा के नाम ज्ञापन पत्र ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव को भेंटकर ग्वालियर व्यापार मेला की विगत वर्ष की 45 दिन की छूटी हुई मेला अवधि के किराए को इस वर्ष के मेला किराए में समायोजित करने की पुरजोर मांग बुलंद की।
मेला व्यापारी संघ ने ज्ञापन पत्र में मांग की है कि इस वर्ष के मेला किराए व बिजली बिल में विगत वर्ष की अवधि के जमा शुल्क को समायोजित किया जाए। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने स्मरण कराया कि विगत वर्ष 60 दिन की अवधि का मेला कोरोना की लहर के चलते सिर्फ 15 दिन में ही खत्म कर दिया गया था, इस तरह बाकी बचे 45 दिन की अवधि का हमारे द्वारा जमा किया किराया मेला प्राधिकरण पर बकाया है। उस वक्त ग्वालियर कलेक्टर एवं मेला प्राधिकरण की ओर से इस बकाया किराए को अगले मेले यानि वर्ष २०२२-२३ में समायोजित करने के लिए आश्वस्त किया था लेकिन इस वायदे के अनुरूप इस वर्ष के किराए में अभी तक पिछले जमा बकाया किराए को एड्जस्ट नहीं किया गया है। अत: सभी मेला व्यापारियों का विनम्र आग्रह है कि पिछले साल जमा किराए को इस वर्ष के किराए में एडजस्ट कर न्यायोचित राहत दी जाए।
आज प्रस्तुत ज्ञापन में मेला व्यापारी संघ ने कल मंगलवार, 28 फरवरी को आयोजित हो रहे मेला समापन समारोह में किसी भी तरह का पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित न किये जाने पर भी गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए मांग की कि इस वर्ष के मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों, शोरूमों को पुरुष्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया ही जाना चाहिए। मेले के समापन समारोह में कोई मंत्री नहीं आ रहे हैं, यह महान सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित गौरवशाली मेले की परंपराओं के विरूद्ध है। शासन का रवैया इस सांस्कृतिक धरोहर की हत्या करने जैसा प्रतीत होता है। जबकि पिछली एक शताब्दी से ग्वालियर मेला पूरे देश में ग्वालियर की पहचान के रूप में जाना जाता है लेकिन इतना फीका समापन आज तक देखने को नहीं मिला है। जबकि इस साल मेला में रिकार्ड तोड़ व्यवसाय हुआ है।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में मेला व्यापारियों ने मेला की विगत वर्ष की 45 दिन की छूटी हुई मेला अवधि के किराए को इस वर्ष के मेला किराए में समायोजित करने की मांग के संबन्ध में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल शासनादेश जारी किए जाने का आग्रह किया।
ये मेला व्यापारी रहे मौजूद
ज्ञापन पत्र भेंट करने वाले मेला व्यापारी संघ पदाधिकारियों व सदस्यों में महेन्द्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव अनिल पुनियानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, उमेश उप्पल संयोजक, कल्ली पण्डित, सुरेश हिरयानी, अनुजसिंह, हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, रामस्वरूप लल्ला शिवहरे, अरुण केन, राजेंद्र सिंह भदौरिया, महेंद्र सिंह बैस, सुरेंद्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, कमलसिंह, ललित अग्रवाल, संतोष उपाध्याय आदि प्रमुख थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *