
ग्वालियर। मेले के आयोजन को लेकर अब मेला व्यापारी सडक़ों पर उतरने की तैयारी में है। आज मेला व्यापारियों ने मेला व्यापारी संघ के बैनर तले मेला ऑफिस के बाहर अर्धनग्र प्रदर्शन किया, भारी शीतलहर के बाबजूद मेला व्यापारी अर्धनग्र बैठे रहे।
मेला व्यापारियों की मांग थी कि मेले का आयोजन शीघ्र किया जाना चाहिये ताकि मेले में आने वाले ५० हजार छोटे-बडे व्यापारी अपने रोजी-रोजगार कर सकें। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया , सचिव महेश मुदगल , प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में उमेश उप्पल, संजय दीक्षित , रामबाबू कटारे, महेन्द्र सेंगर, सुरेश हिरयानी, कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, राजकुमार जैन, अनिल कंजा, चंदन सिंह बैस, सहित दर्जनों व्यापारी सुबह से ही मेला ऑफिस पहुंच गये थे। सभी पदाधिकारियों ने अर्धनग्र होकर भारी शीतलहर में मेला परिसर में धरना दिया। सभी की एक ही मांग थी कि मेला तत्काल शुरू किया जाये। मेला व्यापारी संघ का कहना था कि यदि मेला शीघ्र शुरू नहीं किया तो हम भोपाल में भी जाकर अर्धनग्र प्रदर्शन करेंगे।