ग्वालियर13अगस्त2025। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, शहर की शनिचरा रोड पर स्थित मिनी गोल्डन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में त्यागी नगर निवासी पंकज (33) पुत्र कमल पचौरी, जो पंजाब नेशनल बैंक में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे, को 25 जुलाई को भर्ती किया गया था।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पंकज अपने साथियों के साथ केंद्र से भागकर घर लौट आया था। उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। परिजनों ने उसकी नशे की लत से मुक्ति के लिए पुनः नशा मुक्ति केंद्र को सूचित कर उसे वापस भर्ती करा दिया।
मंगलवार देर रात अचानक नशा मुक्ति केंद्र से पंकज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह केंद्र की ओर से परिजनों को पंकज की मौत की सूचना दी गई।
शरीर पर चोट के निशान
परिजनों के अनुसार, मृतक के शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान थे, जबकि भर्ती से पहले ऐसा कुछ नहीं था। उनका आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक विशाल कांकर और हर्ष शिंदे ने मारपीट कर पंकज की हत्या की है।
महाराजपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।