ग्वालियर12अप्रैल2023। पुलिस औैर राजस्व विभाग की तरह अब परिवहन विभाग में भी जल्द प्रभारी या कार्यवाहक के तौर पर पदोन्नति दी जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने इसका प्रारूप भी तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही इसका फायनल ड्राफ्ट तैयार होकर उस पर अमल शुरू किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस प्रारूप में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि लंबे अरसे से विभाग में प्रमोशन नही हुए है जिससे अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साह कम हुआ है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही इंडिया टुडे एमपी ने ”मंत्री जी…परिवहन विभाग में कार्यवाहक या प्रभारी पदोन्नति से खत्म हो सकती है अमले की कमी, परिवहन निरीक्षकों की वजह से अटका है मामला” शीर्षक से खबर प्रसारित की थी जिसके बाद परिवहन विभाग में प्रमोशन की तैयारी शुरू हो गई है (पूरी खबर पढने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें)
परिवहन विभाग अगर जल्द ही इसे अमल में लाता है तो काफी समय से खाली पडे पद भरे जा सकेंगे और लंबे समय से प्रमोशन की बाट जो रहे अधिकारी-कर्मचारी का भी उत्साहवर्धन होगा। हांलाकि बताया जा रहा है कई फील्ड पोस्टिंग में तैनात कई परिवहन निरीक्षक इस व्यवस्था के पक्ष में नही है। अब देखना है कि विभाग पर परिवहन निरीक्षक भारी पडते है या फिर परिवहन निरीक्षक भी इस दायरे में लाए जाएंगे।