ग्वालियर20जनवरी2023।ग्वालियर की विंडसर हिल्स सोसाइटी में हुए चुनाव में आज सर्व सम्मति से डॉ. रुचि गुप्ता को सोसाइटी का अध्यक्ष एवं सर्वजीत संघा एवं शिवाजी राव दीक्षित जी को उपाध्यक्ष का प्रस्ताव पारित किया गया। इसकी घोषणा सहकारिता विभाग से आए अधिकारी श्री O P पाठक ने की।
गौरतलब है कि यह मध्यप्रदेश की पहली रखरखाव समिति होगी, जिसको बिल्डर द्वारा हैंडओवर प्राप्त होगा, क्योंकि इसमें रैरा कोर्ट द्वारा कलेक्टर महोदय को हस्तांतरित आदेश दिया गया था