ग्वालियर। गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर आयोजित समारोह में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय तानसेन रोड के अधीक्षक डॉ. सीएस जायसवाल को उत्कृष्ट चिकित्सा कार्य व चिकित्सालय के बेहतर प्रबंध के लिये प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके चिकित्सीय कार्यो को सराहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, आदि भी मौजूद थे। ज्ञातव्य ळै कि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय तानसेन रोड में बेहतर प्रबंधन , चिकित्सालय का समुचित उत्तरोत्तर विकास चिकित्सालय में मरीजों के उपचार हेतु विभिन्न जांच शुरू करना सहित आने वाले आम कर्मचारी श्रमिकों का प्राथमिकता से इलाज करने के लिये डॉ. सीएस जायसवाल को लगातार पांचवी बार सम्मानित किया गया है।
ग्वालियर का कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं का राज्य में इकलौता चिकित्सालय है, जिसे यह सम्मान लगातार प्राप्त हो रहा है।