डॉ दिनेश उदेनिया को IMA का प्रतिष्ठित बी सी रॉय मेमोरियल ओरेसन अवार्ड, डॉक्टर्स के प्रतिष्ठित बड़े सम्मानों में है शुमार

डॉक्टर दिनेश उदेनिया

ग्वालियर26जुलाई2022- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन एवं गजरा राजा महाविद्यालय ग्वालियर के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश उदेनिया को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश हेड-क्वार्टर जबलपुर के द्वारा बी सी रॉय ओरेसन अवार्ड दिया गया है ।
यह सम्मान यानी अवार्ड चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को उनकी सेवाओ के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। ज्ञात हो कि डॉ दिनेश उदेनिया मध्यप्रदेश के पहले और एक मात्र न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर हैं और अभी हाल में ही उन्हें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया का डीन नियुक्त किया गया था, तब से ही उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं इसके अलावा डॉ दिनेश उदेनिया गजराराजा महाविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ के रूप में भी ग्वालियर चंबल संभाग में डॉ दिनेश उदैनिया का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। यह सम्मान चिकित्सकों के लिए बडा ही गौरव शाली माना जाता है । अभी तक ग्वालियर संभाग में गिने चुने चिकित्सकों को ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
मेडिकल कॉलेज दतिया के समस्त चिकित्सकों और छात्रों ने डॉ दिनेश उदेनिया को बधाई प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है।
उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज दतिया के पीआरओ डॉ हेमंत कुमार जैन द्वारा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *