डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र लक्ष्मीगंज में जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बटेगा खाद

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संयुक्त कलेक्टर श्री बनवारिया सहित अन्य अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

ग्वालियर 04 सितम्बर 2025/ लक्ष्मीगंज मंडी में विपणन संघ द्वारा संचालित डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र पर किसानों को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

उन्होंने संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल बनवारिया को हर दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल राघव को दोपहर एक बजे से सायंकाल 6 बजे तक एवं नायब तहसीलदार श्री रत्नेश शर्मा को प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक लक्ष्मीगंज मंडी खाद वितरण केन्द्र पर उपस्थित रहकर खाद वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर दिन के अंत में खाद व टोकन वितरण एवं गोदाम में रखे खाद के स्टॉक की लिखित जानकारी अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम को उपलब्ध कराने के निर्देश भी इन अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को टोकन उपलब्ध कराकर खाद वितरण कराया जाए। साथ ही पीओएस मशीन पर फिंगर प्रिंट लेकर भुगतान करने के लिये अलग-अलग काउण्टर बनवाए जाएं। ऋण पुस्तिका में उल्लेखित भूमि रकबे एवं आधारकार्ड देखकर ही किसानों को खाद वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण केन्द्र पर छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने पर भी उन्होंने बल दिया है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने यह भी कहा है कि “पहले आओ-पहले पाओ” के सिद्धांत से किसानों को टोकन देकर खाद उपलब्ध कराया जाए। जिस दिन का टोकन दिया जाए, उसी दिन खाद वितरण करने के उन्होंने निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *