डॉक्टर्स ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के पहले दिन बांधी काली पट्टी, 17 से पूर्ण काम बंद, प्रदेश जूडा का भी समर्थन

ग्वालियर15फरवरी2023। शासकीय चिकित्स संघ के बैनर तले तमाम मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन को अमली जामा पहनाने की शुरूआत हो गई है जिसके पहले चरण में आज समस्त चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। इस आंदोलन के पहले पूरे प्रदेश में ग्वालियर से शुरू होकर चिकित्सक संपर्क यात्रा भी निकाली थी। लेकिन सरकार से वार्ता नही हुई, जिसके चलते अब आंदोलन की राह पर डॉक्टर्स हैं।

इसी कड़ी में कल 16 फरवरी को डॉक्टर्स दो घंटे काम बंद रखेंगे, वहीं 17 फरवरी से पूरी तरह काम बंद रखा जाएगा। वहीं चिकित्सक महासंघ के इस आंदोलन को प्रदेश जूडा ने अपना लिखित समर्थन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *