मेला व्यापारियों से बोेले सिंधिया- ”चिंता मत करो, मैं हूं न”

ग्वालियर05 सितंबर2025।श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली स्थित मंत्रालय भवन में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पारंपरिक दुकानदारों को दुकान आवंटन में हो रही असुविधाओं, टैक्स रियायत और मेला प्राधिकरण बोर्ड गठन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद श्रीमंत सिंधिया ने आश्वस्त किया कि –

  • पीढ़ी दर पीढ़ी दुकानें लगाने वाले पारंपरिक दुकानदारों का आरक्षण पहले की तरह जारी रहेगा।
  • ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण का बोर्ड शीघ्र गठित किया जाएगा।
  • मेला समय पर शुरू हो और व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, इसके लिए अभी से तैयारी होगी।
  • आरटीओ टैक्स में 50% छूट सहित अन्य रियायतों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने व्यापारी संघ को भरोसा दिलाते हुए कहा – “चिंता न करें, मैं हूं न।”

प्रतिनिधिमंडल में शामिल

संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर और ऋषि कंसाना ने ज्ञापन सौंपकर समस्याएं रखीं।

व्यापारियों की मुख्य मांगें

  • पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता देकर ऑनलाइन आवंटन से पहले ऑडिट हो।
  • शिकमी व फर्जी दुकानदारों को चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट किया जाए।
  • मेला परिसर की सुरक्षा व संपत्ति की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
  • सांस्कृतिक कैलेंडर अभी से तय कर आकर्षक आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
  • सेल्स टैक्स में 50% छूट का निर्णय पहले ही कर लिया जाए।

मेला की निगरानी खुद करें सिंधिया

व्यापारी संघ ने आग्रह किया कि ग्वालियर व्यापार मेला की गरिमा और परंपरा को देखते हुए इसकी निगरानी सीधे श्रीमंत सिंधिया स्वयं करें।

व्यापारियों ने मेला और सिंधिया परिवार के ऐतिहासिक रिश्तों को याद करते हुए अब तक मिले सहयोग के लिए आभार जताया। इस पर श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन मेला व्यापारियों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है और आयोजन को और भव्य बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *