चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की ग्वालियर ब्रांच का बैंक ऑडिट पर सेमिनार,केवल सिस्टम के भरोसे ही न रहें ऑडिटर्स

ग्वालियर26मार्च2025।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा ऑडिटिंग एन्ड एश्योरेंस बोर्ड के संरक्षण में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए सेमिनार का आयोजन होटल रमाया में किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर रहे।

उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि न केवल बैंकों तक बल्कि आज लगभग हर नौकरीपेशा और उद्यमी को चार्टर्ड एकाउन्टेंट की आवश्यकता है।विकसित अर्थव्यवस्था के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की महती भूमिका है।उन्होंने सेमिनार के लिए ब्रांच कमेटी सदस्यों को बधाई भी प्रेषित की।ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया और सभी सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भोपाल से आई सी ए आई के सेंट्रल कॉउन्सिल मेम्बर सीए अभय छाजेड़ रहे वहीं दूसरे वरिष्ठ वक्ता इंदौर से सीए प्रकाश वोहरा रहे।

श्री छाजेड़ ने बैंक ऑडिट की बारीकियों को समझाते हुए बताया कि ऑडिट करते समय आई सी ए आई द्वारा जारी गाइडेन्स नोट और स्टैंडर्ड्स का पालन करना जरूरी है।ऑडिटर को बैंक ब्रांच से सम्बंधित जरूरी दस्तवेज़ों को संभाल कर रखना चाहिए।लेटर ऑफ इंगेजमेंट भी बैंक से लेना चाहिए साथ ही साथ बैंक की क्लोजिंग गाइडलाइन्स भी प्राप्त करना जरूरी है।जो खाते 12 माह के भीतर एन पी हुए हैं उनका गहनता से अवलोकन करना चाहिए।

दूसरे वक्ता श्री वोहरा ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम सी बी एस के माध्यम से काम करता है लेकिन सी बी एस में डेटा डालने वाला व्यक्ति हो सकता है भूल कर दे ऐसे में सिस्टम रिपोर्ट्स की जांच करना भी बेहद जरूरी होता है।हाई वेल्यू एकाउंट्स पर ऑडिटर्स की पैनी नज़र होना जरूरी है।

इसी तारतम्य में पैनल डिस्कशन भी रखा गया था।कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में सीए अरुण डागा, सीए अजय अग्रवाल,सीए संदीप अग्रवाल एवं सीए अमित सिंघल मौजूद रहे।पैनलिस्ट से सीए मेम्बर्स ने सवाल जवाब किये जिनका उत्तर पैनलिस्ट ने दिया।

कार्यक्रम के पहले सत्र के अध्यक्ष सीए अरुण डागा रहे जबकि दूसरे सत्र के अध्य्क्ष सीए अजय सिंघल रहे।

ग्वालियर ब्रांच ने इस मौके पर ई-न्यूज़लेटर का भी विमोचन किया।साथ ही साथ विभिन्न सब-कमेटी के सदस्य सीए विकुल भदौरिया, सीए स्निग्धा निगम,सीए शाकुन्त सोमानी एवं सीए नीतू गुप्ता को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए गगन जैन ने किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह ने दिया।

इस मौके पर ब्रांच के अध्य्क्ष सीए मयूर गर्ग,सचिव सीए गगन जैन,कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन,अध्यक्ष सिकासा सीए पंकज शर्मा एवं एक्सिक्यूटिव मेंबर सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे।कार्यक्रम के को-कॉर्डिनेटर सीए अमित अग्रवाल एवं सीए सतीश गुप्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *