शातिर बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर का जिला दंडाधिकारी ग्वालियर ने NSA वारंट किया जारी, रीवा जेल भेजा

एनएसए किये गये शातिर बदमाश के खिलाफ ग्वालियर व मुरैना जिले के विभिन्न थानों में लगभग ढाई दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर 18.01.2024 । जिला दंडाधिकारी ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के प्रतिवेदन पर ग्वालियर के शातिर बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर पुत्र बकीला सिंह गुर्जर उम्र 34 साल निवासी आदर्श नगर, गोला का मंदिर जिला ग्वालियर का दिनांक 17.01.2024 को एनएसए वारंट जारी किया है। शातिर बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर पर ग्वालियर जिले तथा मुरैना में ढाई दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, ड़कैती, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है। शातिर बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जिनकी मदद से व अकेले भी आये दिन अपराध को अंजाम देते रहते है।

उक्त बदमाश के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों जिसमें हजीरा-19, ग्वालियर- 10, गोला का मंदिर-01 जिला मुरैना थाना रिठौरा-01 प्रकरण पंजीबद्ध है। शातिर बदमाश के खिलाफ एनएसए का प्रतिवेदन एसपी ग्वालियर की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी के सामने पेश कराया था, वहां से एनएसए का वारंट जारी करने के बाद थाना हजीरा पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। जिला दंडाधिकारी ग्वालियर के आदेश पर शातिर बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल रीवा(म0प्र0) में भेजा गया। शातिर बदमाश की पुलिस द्वारा अवैध सम्पत्ति के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

उक्त बदमाश द्वारा लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे, जिससे आमजन में बदमाश का काफी भय व्याप्त था। उक्त बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर द्वारा हजीरा निवासी महिला को कुछ माह से लगातार परेशान कर रहा था। उक्त बदमाश द्वारा दिनांक 28.08.2023 को महिला के घर के बाहर खड़े होकर उक्त महिला को अपने प्राइवेट पार्ट दिखाकर उसके साथ छेड़खानी की गई, जिस पर महिला द्वारा उससे भयभीत होकर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध नही कराया गया। दिनांक 12.01.2023 को पुनः बदमाश द्वारा उक्त महिला के साथ उसकी मॉ के सामने छेड़खानी की गई जिस पर से उक्त महिला द्वारा दिनांक 15.01.2024 को बदमाश दीपा उर्फ दीपक गुर्जर के खिलाफ थाना हजीरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *