ग्वालियर के इन 6 बदमाशों को किया जिला बदर, 18 अपराधी भरेंगे 50-50 हजार का बॉन्ड

ग्वालियर 29 अप्रैल 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 6 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही 18 अन्य आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में 50-50 हजार रूपये के बंध पत्र भरने के आदेश दिये हैं। इन अपराधियों को हर माह की पहली तारीख को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी भी देनी होगी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।
जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदतन अपराधी धर्मेन्द्र सिंह रावत पुत्र उत्तम सिंह रावत निवासी खेड़ा हाल निवास लक्ष्मी कॉलोनी डबरा, अंकुश साहू पुत्र बालकिशन साहू निवासी अम्बेडकर कॉलोनी डबरा, बीरेन्द्र उर्फ बीरू पुत्र मुन्नालाल वरार निवासी रामगढ़ थाना डबरा, सुल्तान खान पुत्र हमीद खान निवासी बालाजीपुरम गुढ़ा थाना माधौगंज, भूरा उर्फ रामेश्वर पुत्र लखन लाल शर्मा निवासी हनुमान कॉलोनी डबरा एवं अनस पुत्र ऐजाद खान उम्र 26 साल निवासी डाणा मोहल्ला थाना मोहना जिला ग्वालियर को 6 माह की अवधि के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी आदतन अपराधियों को ग्वालियर जिला सहित निकटवर्ती भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिले की सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं।
इसी प्रकार 18 आदतन अपराधियों को सदाचार बरतने के लिए संबंधित पुलिस थाने में 50 – 50 हजार रूपये के बंध पत्र भरने के अलग – अलग आदेश जारी किये गये हैं। आदतन अपराधी सचिन शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी लाल साहब का बगीचा सीपी कॉलोनी मुरार, मोनू शर्मा उर्फ पंडित पुत्र कृपाराम शर्मा निवासी सुदामापुरी मुरार, तपन दीक्षित पुत्र आनन्द दीक्षित निवासी घासमंडी मुरार, मन्टू उर्फ प्रियदर्शी दीक्षित पुत्र आनंद दीक्षित निवासी घासमंडी मुरार, संजू उर्फ संजय दीक्षित पुत्र आनंद दीक्षित निवासी घासमंडी थाना मुरार, गोरे उर्फ रवि दीक्षित पुत्र आनंद दीक्षित निवासी घासमंडी मुरार, जोगा उर्फ जोगेन्द्र राठौड पुत्र गोविन्द सिंह राठौड उम्र 48 साल निवासी घाटीगाँव थाना घाटीगाँव, आरिफ उर्फ छोटू पुत्र ढिल्ले उर्फ हसन खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम पनिहार थाना पनिहार, रामकेश पुत्र जनवेद सिंह जाति कुशवाह निवासी फुले का पुरा थाना बेहट, देशराज पुत्र फुन्दी आदिवासी निवासी पथरौठा थाना मोहना, लाखन गुर्जर पुत्र मायाराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पारसेन थाना बिजौली, आकाश जाटव पुत्र पुरूषोत्तम जाटव उम्र 28 साल निवासी मरी माता महलगाँव थाना पड़ाव, दीपू उर्फ दीपक चौहान पुत्र मेघ सिंह चौहान निवासी ईश्वर कॉलोनी गुढीगुढा का नाका थाना कम्पू, कल्लू उर्फ कमलेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी सहारन थाना भितरवार, पप्पू उर्फ हाकिम पुत्र पदम सिंह चौहान निवासी ग्राम जलालपुर थाना पुरानी छावनी, तॉसीम खान पुत्र सुलेमान खान निवासी दही मंडी लश्कर, बासो उर्फ बाईसराय पुत्र मंगल सिंह रावत निवासी ग्राम पाटई एवं संजय कुमार उर्फ संजू बाल्मीक पुत्र आनंद पंवार निवासी मोरगली सर्राफा बाजार लश्कर जिला ग्वालियर को संबंधित थानों में उपस्थित होकर 50 – 50 हजार का बंध पत्र संपादित करने के आदेश दिये गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *