ग्वालियर 27 नवम्बर 2024 – क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड 39 में उप निर्वाचन के दौरान क्षेत्र में पदस्थ दिनेश जाटव सहायक राजस्व निरीक्षक कार्यरत राजस्व कर संग्रहक एवं भीकम सिंह विनियमित सहायक कर संग्रहक द्वारा उप निर्वाचन प्रभावित करने की शिकायत मिलने पर उक्त दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यालय में आगामी अन्य आदेश होने तक अटैच करने के आदेश निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव द्वारा जारी किए गए।