“मुहब्बत की दुकान” में दिग्विजय आयेंगे, 10 को होगा मुख्य कार्यक्रम

ग्वालियर07अगस्त2025। राजनैतिक दृष्टि से उपर उठकर अब सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करने की जरूरत है, इसीलिये अब हमने अंचल में सामाजिक कार्य करने का भी बीडा उठाया है। यह बीडा “मुहब्बत की दुकान” के नाम से होगा।“ मुहब्बत की दुकान” का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम 10 अगस्त को बाल भवन में होगा, और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे। उक्त जानकारी आज पूर्व मंत्री बालेन्दु शक्ला ने दी।

बालेन्दु शुक्ला ने बताया कि 10 अगस्त को बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम मं अंचल और जिले के प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। शुक्ला ने बताया कि “मुहब्बत की दुकान” पूरी तरह से गैर राजनैतिक एजेंडे के तहत काम करेगी। इसके सदस्य आम जनता के हित में सदैव तत्पर होकर काम करेंगे। शुक्ला ने बताया कि “मुहब्बत की दुकान” एक गैर राजनैतिक संगठन के रूप में काम करेगा और इसके सदस्य प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर उनके सुख दुख की बात करेंगे, उनके जनहित से जुडे मुददे उनकी समस्याओं के निराकरण में हम सहयोग करेंगे।

शुक्ला ने कहा कि हम घर-घर जायेंगे, लेकिन वोट की बात नहीं करेंगे केवल समस्याओं के निराकरण में सहयोग करेंगे।शुक्ला ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुडे मुददे उठाना भी महत्वपूर्ण काम है। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि आप अधिकारी के साथ अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी भी जानें, और इस पर काम करें।

शुक्ला ने बताया कि “मुहब्बत की दुकान” का कार्यक्रम 10 अगस्त को प्रातः 11 30 बजे बाल भवन में आयोजित होगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वयं आने की इच्छा जताई है। उनके साथ महापौर डा शोभा सतीश सिकरवार सहित कई विधायक व प्रमुख सामाजिक लोग भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *