ग्वालियर 24सितंबर2022। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई, दिग्विजय सिंह को शनिवार को जमानती वारंट पर विशेष न्यायालय में उपस्थित होना था इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जिला कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को की जाएगी।
न्यायालय में प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाहर आकर दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात की, उन्होने कहा कि इस तरह का केस पहले भी मुझ पर लग चुका है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि कि जो संस्था रजिस्टर्ड ही नहीं है और न ही मेंबरशिप और अकाउंट है। उसकी मानहानि मैंने कैसे कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, इस मामले में जज साहब ने मुझे जमानत दे दी है।
उल्लेखनीय है कि एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त 2019 को भिंड जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस पर टिप्पणी की थी उन्होने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा था, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं।
दिग्विजय सिंह की इसी टिप्पणी को आधार मानकर ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश सिंह भदोरिया ने उन पर मानहानि का परिवाद दायर किया था इसे ही लेकर विशेष न्यायालय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जमानती वारंट पर तलब किया था