म.प्र. पुलिस की डायल-100 अब बनी डायल-112…IG,DIG,SP ग्वालियर ने हरी झंडी दिखाकर थानों के लिए किया रवाना

ग्वालियर। 04 सितम्बर 2025।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा डायल-100 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये प्रदेशभर में डायल-112 आपातकालीन सेवा शुरू की गई है। इसी कड़ी में ग्वालियर जिले को कुल 50 नई हाई-टेक गाड़ियां (34 स्कार्पियो व 16 बोलेरो) उपलब्ध कराई गईं, जिन्हें विभिन्न थानों और चौकियों के लिए रवाना किया गया।

पुलिस लाइन ग्वालियर से इन वाहनों को आज आईजी ग्वालियर जोन अरविन्द सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी और एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने वाहनों में उपलब्ध कराई गई आधुनिक तकनीकी और मेडिकल सुविधाओं का अवलोकन भी किया।

नई डायल-112 गाड़ियां फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरव्ही) के रूप में काम करेंगी। इनमें GPS, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और बॉडीवार्न कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे घटनाओं की रिकॉर्डिंग भी संभव होगी। मेडिकल इमरजेंसी के लिए इन वाहनों को जरूरी उपकरणों से भी लैस किया गया है।

आईजी ग्वालियर जोन ने बताया कि पहले डायल-100 हुआ करता था, जिसे अब डायल-112 में अपग्रेड किया गया है। नई सेवा से किसी भी सूचना पर पुलिस की प्रतिक्रिया और अधिक तेज़ व प्रभावी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे पुलिस-जनता के बीच भरोसा और सामंजस्य मजबूत होगा।

एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने कहा कि डायल-112 सेवा पुलिस की महत्वपूर्ण पहल है, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी और आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन को तुरंत सहायता मिल सकेगी। उन्होंने मौके पर ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ भी किया और बॉडीवार्न कैमरे पहनाए।

कार्यक्रम में डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार, डायल-112 प्रभारी निरीक्षक (रेडियो) भारत सिंह, सूबेदार अखिल नागर सहित ड्यूटी में लगाए गए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *