पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए“धृति”योजना शुरू, जानिए क्या है ये योजना

मध्यप्रदेश पुलिस की “धृति” योजना से आत्मनिर्भर बनेंगी पुलिस परिवार की महिलाएं और बच्चियां: एसपी ग्वालियर

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स के संबंध में किया जागरूक

ग्वालियर 01.12.2023 । मध्यप्रदेश पुलिस कल्याण केन्द्र, भोपाल के द्वारा सभी जिलों में पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु “धृति” योजना प्रारंभ की गई है। इस “धृति” योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाएं/बच्चियां अपनी प्रतिभा, कौशल को प्रदर्शित कर सकती है, जिनके द्वारा सिलाई बुनाई, मेहंदी, ड्राइंग, हेंड कॉफ्ट, हेंड प्रिंट कपड़े, खाना बनाना, इत्यादि कार्य एक्सपर्ट द्वारा सिखाये जायेंगे एवं उनके द्वारा तैयार किए गए समान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उक्त योजना के ग्वालियर जिले में क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए सम्मेलन का आयोजन कराया गया। आज दिनांक 01.12.2023 को आयोजित सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चियों से संवाद स्थापित कर उनकी कुशलता एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि इस योजना के तहत पुलिस परिवार की महिलाएं/बच्चियां अपनी प्रतिभा, कौशल को प्रदर्शित कर सकती हैं एवं आपकी जिस क्षेत्र में रूचि है उसमें इस योजना के तहत कार्य करें। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस आपको आगे बढ़ने में सहयोग करेगा। आप सभी को अधिक से अधिक आगे आकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि आप सभी की रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी कराई जाएगी और आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कार्यक्रम में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे ने पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गई “धृति” योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पुलिस परिवार के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं को आत्मनिर्भर कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं। अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री निरंजन शर्मा द्वारा भी इस अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गई “धृति” योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री निरंजन शर्मा, सीएसपी ग्वालियर श्रीमती शुभा श्रीवास्तव, डॉ. वीणा प्रधान, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा, सूबेदार रूमा नाज़, सूबेदार अजय प्रताप सिंह, सूबेदार धनंजय शर्मा, सूबेदार प्रेम सिंह सहित पुलिस ने अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं ग्वालियर पुलिस परिवार की महिला व बच्चियां उपस्थित रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों को योजना की रूपरेखा के संबंध में अवगत कराया गया। योजना से संबंधित एक वीडियो फिल्म भी इस अवसर पर प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित एसपी ग्वालियर तथा अन्य अधिकारियों का सूबेदार रूमा नाज़ ने बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. वीणा प्रधान ने उपस्थित ग्वालियर पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चियों को आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एचआईवी एड्स के संक्रमण के फैलने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयमित जीवनयापन एवं स्वस्थ दिनचर्या रखने से एचआईवी एड्स के संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित महिला व बच्चियों को एड्स अवेयरनेस रिबन भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *