भोपाल, 17 अक्टूबर 2025।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक ढांचे को और मज़बूत करते हुए अपने प्रवक्ताओं को ज़िला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की सहमति से यह नियुक्तियाँ की गई हैं। इस संबंध में जारी पत्र पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कम्युनिकेशन प्रमुख अभय तिवारी के हस्ताक्षर हैं।
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा को दतिया जिले का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुल 44 प्रवक्ताओं को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पत्र में कहा गया है कि सभी जिला मीडिया प्रभारी अपने-अपने जिलों में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रूप से प्रसारित करेंगे। वे मीडिया से संबंधित सभी गतिविधियों का समन्वय, क्रियान्वयन और नियंत्रण संभालेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी की मीडिया प्रबंधन क्षमता को संगठनात्मक स्तर पर सुदृढ़ता मिलेगी और जिला स्तर पर संचार व्यवस्था अधिक प्रभावी बनेगी। संगठन को विश्वास है कि नियुक्त सभी प्रवक्ता अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।


