भक्तों ने निहारी भगवान श्री राधा-कृष्ण की आलौकिक छवि,गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना कर किया भगवान श्रीराधा कृष्ण का अभिषेक

ग्वालियर 19 अगस्त 2022- फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री राधा-कृष्ण का श्रंगार ऐतिहासिक अमूल्य आभूषणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगर अधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। गोपाल मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे श्री राधाकृष्ण के श्रंगार के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के साथ सेन्ट्रल बैंक के लाॅकरों से भगवान के गहने निगमायुक्त द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में निकाले गए तथा मंदिर में गहनांे के देखभाल के बाद गहनों से भगवान का श्रंृगार किया गया तथा श्रृंगार के उपरांत पूजा अर्चना के पश्चात आम श्रद्वालुओं के लिए पट खोल दिए गए। उसके पश्चात गोपाल मंदिर पर श्रद्वालुओं की लम्बी कतारें भगवान के इस मनोहरी आलौकिक स्वरुप की एक झलक पाने के लिए लगी रहीं। भगवान श्री राधाकृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन के लिये देर रात तक लाईनें लगी रहीं तथा हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किये वहीं गोपाल मंदिर पर भव्य एवं आकर्षक फूल बंगला एवं रंगोली से सजाया गया है जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही मंदिर को अत्याधुनिक आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है। सूचना क्र./952/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *