ग्वालियर27फरवरी2023। बेसहारा एवं प्रेमविहीन व्यक्तियों के आवास, स्वर्ग सदन आश्रम में आज सुबह लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य एवं जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन आश्रम में रह रहे बुजुर्गों द्वारा किया गया।
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक द्वारा इस निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए अपनी निधि से लगभग 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।
उक्त कार्य हो जाने के बाद शीघ्र ही गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित आश्रम स्वर्ग सदन अपने नए स्वरूप में नजर आएगा एवं प्रेमविहीन और बेसहारा लोगों के जीवन को सुगम बनाएगा ।
शहर के कुछ युवा समाजसेवीजन बेसहारा एवं अपने परिवार से बिछड़े हुए लोगों के लिए सहारा बनकर यहां पर उनकी सेवा करते हैं। इस नेक कार्य में लगे हुए समाजसेवियों के आग्रह पर लगभग 3-4 वर्ष पहले विधायक प्रवीण पाठक की पहल पर ही आश्रम स्वर्ग सदन के लिए निगम द्वारा भूमि आवंटित की गई थी।
आश्रम स्वर्ग सदन के संचालकों द्वारा बेसहारा लोगों की अच्छे से देखभाल की जाती है इसी के चलते धीरे-धीरे यहां पर रहने वाले बुजुर्गों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसी के चलते वर्तमान परिसर में जगह कम पड़ने लगी जिससे नए भवन के निर्माण एवं जीर्णोद्धार की आवश्यकता पढ़ रही थी इसी के चलते उक्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हरिमोहन भसनेरिया,सुश्री शशि प्रभा जी, श्री विकास गोस्वामी, श्री नवल किशोर शुक्ला, श्री एच आर तिवारी, श्री राममोहन त्रिपाठी,श्री हाकिम सिंह यादव , श्री दीपांकर बैनर्जी, श्री शिव बटवानी एवं श्रीमती विभा अनेजा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।