पैर में फ्रेक्चर होने के बाद भी परिजनसंपर्क में पहुंचे विधायक पाठक, कहा- ये चुनाव आपके बेटे के मान सम्मान की लड़ाई

ग्वालियर14नवंबर2023। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी आज भी वे अपने परिजनों के बीच संवाद करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह आपके इस बेटे के मान सम्मान की लड़ाई है और आप सबको प्रवीण पाठक बनकर यह लड़ाई लड़नी है। विधायक पाठक ने अपने पिछले 5 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने आपके लिए अपनी पूरी शक्ति से सेवा करने का प्रयास किया है, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को देने का हमने भरपूर प्रयास किया है, आगे भी मैं जी जान से आपकी सेवा करूंगा । उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों के बारे में बताते हुए कहा कि यह वायदा नहीं कांग्रेस की गारंटी है सरकार बनते ही हर वर्ग के लोगों को तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।
ज्ञात हो कि विधायक पाठक के पैर पर दो दिन पहले परिजन संपर्क कार्यक्रम के दौरान चार पहिया वाहन चढ़ गया था जिसकी वजह से उनकी एड़ी में माइनर फ्रैक्चर हुआ है।
विधायक पाठक ने कहा कि कोई भी मुश्किल मुझे अपने परिजनों के साथ संवाद करने से नहीं रोक सकती‌। पैर फ्रेक्चर होने के बावजूद भी विधायक श्री पाठक ने कल भी परिजन संपर्क किया था और आज चार स्थानों पर परिजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।
पहला कार्यक्रम वार्ड 46 के तेली की बजरिया में, दूसरा कार्यक्रम वार्ड 34 के कमल सिंह का बाग गैया वाला चौक में, तीसरा कार्यक्रम वार्ड 41 के टोपे वाला मोहल्ला जीवाजी गंज में एवं चौथा कार्यक्रम वार्ड 37 के निंबा जी की खो झूला चौक में आयोजित किया गया।

आज वार्ड क्रमांक 46 के तेली के बजरिया में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान एडवोकेट आदित्य भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपने साथी विक्रम राजपूत, मनीष शर्मा, देवांश शर्मा, नितिन बंसल, प्रीतम रजक, मुकेश अग्रवाल, गिरीश शर्मा, चंद्र प्रताप बघेल, शशांक यादव, गौरव शर्मा, फुंदन कुशवाह, मोनू खान, सनी शर्मा, फ़िरोज़ खाँन, देवेंद्र स्वामी, राकेश कुशवाह, दीपक शर्मा एवं वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य समर्थको ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लीl
नुक्कड़ सभा के पश्चात बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र वासियों के साथ वार्ड का जनसंपर्क किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *