ग्वालियर/दतिया 15फरवरी2023। 15 फरबरी मेडिकल कॉलेज दतिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है मेडिकल कॉलेज दतिया के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को तीन पीजी सीट्स मिली है जिससे अगले सत्र से 3 एम एस गायनी के छात्र या छात्राएं भर्ती होकर पढ़ाई करेंगे और मरीजों का इलाज भी करेंगे।
डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए , विभागाध्यक्ष स्त्री एवम प्रसूति रोग को बधाइयां दी है ।
उपरोक्त सूचना मेडिकल कॉलेज दतिया के जन संपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी है