लोकतंत्र सेनानियों ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को ज्ञापन दिया

ग्वालियर 17 अप्रैल2023।लोकतंत्र सेनानी संघ के तत्वाधान में वरिष्ठतम लोकतंत्र सेनानियों देश के विख्यात शिक्षाविद जगदीश सिंह तोमर, सनातनधर्म न्यास के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ मित्तल एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के से.नि.प्राचार्य प्रो. रमेश सिंह सिकरवार की ओरसे केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन दिया.

ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि नई दिल्ली स्थित म.प्र.भवन में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के समान म.प्र. के लोकतंत्र सैनानियों को भी ठहरने की सुविधा प्रदान किए जाने की सीएम से संस्तुति की जाए।

ज्ञापन देनेवालों में संगठन के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन विटवेकर, एड.जी पी गर्ग, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राजेन्द्र सिंह आर्य, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गोपाल गांगिल, वरिष्ठ नेतागण-रामबाबू सेन, पातीराम आर्य, बसंत शर्मा, अशोक तवर, सीताराम बघेल, बृजमोहन श्रीवास्तव, देवीसिंह आर्य, हरदयाल,शिवचरण मीणा आदि प्रमुख थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *