
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला संघ ने ग्वालियर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक अचलेश्वर महादेव मंदिर को भक्तों के लिए शीघ्र खुलवाने की मांग की है ग्वालियर व्यापार मेला संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र भदकारिया, अचलेश्वर न्यास समिति के सदस्य अनिल पुनियानी, मंदिर निर्माण समिति संयोजक हरिबाबू शिवहरे एवं अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल एवं सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी ने मांग करते हुए कहा है कि शहर में कई मंदिर श्रद्धालुओँ के लिए खोले जा चुके है लेकिन अचलेश्वर महादेव के दर्शनों से भक्त वंचित हो रहे है अगर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोल दिया जाता है तो नागरिक, शासन द्वारा कोरोना महामारी के लिए बनाए गई गाईडलाईन का पालन करते हुए भगवान अचलनाथ के दर्शन कर सकेंगे। व्यापार मेला संघ ने शासन से शीघ्र विचार करने का आग्रह किया है।