
ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने राज्यसभा सांसद सिंधिया, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर एवं कैट के अध्यक्ष श्री जैन को दिए ज्ञापन पत्र, कोरोना से बचाव के लिए मेला व्यापारी खुद करेंगे इंतजाम
ग्वालियर, 27 नवम्बर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन-पत्र भेंटकर आग्रह किया कि
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2020-21 के आयोजन को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कोरोना की पूर्ण एहतियात के साथ निर्विध्न ढंग से आयोजित किए जाने का निर्णय लेकर इस हेतु तत्काल तैयारियां प्रारंभ किए जाने के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाए।
ज्ञापन पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मेला व्यापारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि कोरोना संकट को देखते हुए आगामी वर्ष 1 फरवरी 2021 से ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन किया जा सकता है। इस पर मेला व्यापारियों ने पुरजोर ढंग से कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला 10 जनवरी से ही लगाया जाए और यह 50 दिन से कम का नहीं होना चाहिए। श्रीमन्त सिंधिया व श्री तोमर से यह भी मांग की गई कि म.प्र. शासन द्बारा वर्ष २०१९ में ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० प्रतिशत की छूट इस वर्ष भी दी जाए।
मेला व्यापारी संघ ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को ज्ञापन देने के अलावा उन्हें श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम भी ज्ञापन पत्र भेंट किया। मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कैट व्यापारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन को भी उनके कार्यालय में जाकर ग्वालियर मेला को निर्धारित तिथि अनुसार निर्विध्न रूप से आयोजित करने के लिए ज्ञापन भेंट किया।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने ज्ञापन पत्रों में आश्वस्त किया कि मेला व्यापारी कोरोना संकट को देखते हुए सभी एहतियात व बचाव के प्रबंध करने के लिए संकल्पित है क्योंकि फिलहाल बचाव ही वेक्सीन है। मेला व्यापारी संघ का यह भी मानना है कि कोरोना का तर्क देकर या संक्रमण फैलने का खतरा जताकर ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन को न तो स्थगित किया जाए और न ही भविष्य के लिए टाला जाए। ग्वालियर मेला में कई पीढ़ियों से दुकानें लगाते आ रहे व्यापारीबन्धु एवं लाखों सैलानी अभी तक मेला की तैयारियां प्रारंभ न होने के चलते वर्ष 2020-21 के मेला आयोजन को लेकर सशंकित हैं। इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेला लगाए जाने के लिए तत्काल आदेश जारी कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, एडवोकेट संजय दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, कल्ली पण्डित, सुरेश हिरयानी ने ज्ञापन भेंट करते हुए कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला, महान सिंधिया राजवंश द्बारा प्रारंभ किया गया ११४ वर्ष पुराना व्यापार मेला है जो प्रति वर्ष दिसंबर माह से प्रारंभ होकर फरवरी माह तक चलता है। कै. श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी ने ग्वालियर मेला को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाते हुए प्रथम बार सेल्स टैक्स में 50 प्रतिशत रियायत दिलाई तो उनके बाद श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने ग्वालियर मेला को प्रगति के उत्कर्ष पर पहुंचाने के लिए गंभीर प्रयत्न किए। ग्वालियर मेला में न सिर्फ ग्वालियर-चम्बल बल्कि मप्र व देशभर के लगभग ३००० छोटे-बड़े कारोबारी भाग लेते हैं और ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ म.प्र. के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग इसे देखने आते हैं। मेले की भव्यता एवं गरिमा को बनाये रखने के लिए म.प्र. शासन द्बारा वर्ष २०१९ में ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० प्रतिशत की छूट भी दी थी। जिसकी वजह से ११०० करोड़ रूपये का कारोबार व्यापार मेला में हुआ था। इस मेले की तैयारियां माह अगस्त से ही प्रारंभ हो जाती हैं क्योंकि मेले में होने वाले कार्यों के लिए टेण्डर आदि होते हैं लेकिन यह चिन्ता एवं खेद की बात है कि नवंबर महीने का अंतिम सप्ताह होने के बावजूद अभी तक ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियां शुरू नहीं हो सकी हैं जबकि इस अवधि तक सभी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही मेला परिसर की सफाई व्यवस्था पूर्ण कर आधारभूत तैयारियाँ मुकम्मल कर ली जाना थीं लेकिन अभी तक इस वर्ष के मेला की तैयारियों के नाम पर सींक भी नहीं धरी गई है। हमारा आग्रह है कि ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियाँ अविलम्ब व निर्विध्न प्रारंभ की जाएं ताकि मेला व्यापारी समय रहते अपने शोरूमों, झूलों, खेल-तमाशा सेक्टर, रेस्टोरेंट आदि की साज सज्जा कर सकें।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में मार्च २०१९ से मेले का संचालक मण्डल भंग पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से टेंडर, मेला परिसर की सफाई, शेष दुकानों के आवंटन आदि निर्णय नहीं लिये जा पा रहे हैं जबकि हजारों व्यापारियों का रोजगार सिर्फ मेले के ऊपर ही निर्भर रहता है और वे इस मेला का वर्षभर इंतजार करते हैं। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ का मानना है कि संचालक मण्डल के गठन की प्रतीक्षा में तैयारियों को बाधित या विलम्बित नहीं करना चाहिए। पूर्व के वर्षों में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्वालियर मेला का सफल एवं सुचारू अविस्मरणीय आयोजन किया है। इस बार भी प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों में ही मेला की बागडोर सौंप दी जानी चाहिए। संभागीय आयुक्त ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष हैं। अतः उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में मेला की तैयारियां बचे हुए इस अल्प समय में पूरी कर लेनी चाहिए।
मेला व्यापारियों ने कहा कि यह बात ठीक है कि कोरोना काल होने की वजह से मेला में बहुत भीड़ होने से बचाव के एहतियाती उपाय होने चाहिए जिससे लोगों की जान की रक्षा हो सके। इसके लिए ग्वालियर मेला व्यापारी संघ हरसंभव सहयोग देने के लिए संकल्पित व प्रयत्नशील है। मेला व्यापारी संघ यह पहले ही तय कर चुका है कि कोरोना संकट को देखते हुए इस वर्ष मेला में सभी व्यापारी, दुकानदार भाई एवं उनका स्टाफ न सिर्फ खुद अनिवार्यत: मास्क लगाकर रहेंगे बल्कि सभी ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित एवं निर्देशित करेंगे। जो ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएंगे, उन्हें शोरूमों, रेस्टोरेंट, झूलों एवं अन्य व्यावसायिक व मनोरंजन परिसरों के द्वार से ही वापस लौटा दिया जाएगा। मास्क न लगाने वाले ग्राहकों के विरुद्ध जुर्माना व अन्य दाण्डिक कार्रवाई कराने के लिए मेला व्यापारी संघ की टीम स्वयं आगे बढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग करेगी।
मेला व्यापारी संघ ने कहा कि वह कड़ाई के साथ ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि मेला में लगने वाले सभी शोरूमों, झूलों, रेस्टोरेंट, खेल-तमाशा परिसरों को नियमित रूप से सेनेटाइजेशन किया जाए। इसके लिए मेला व्यापारी संघ की एक टीम अलग से तैनात रहेगी। शोरूमों, झूलों, खेल-तमाशों, खानपान सेक्टरों को दिन में अनिवार्यतः कम से कम दो बार तो सेनेटाइज्ड किया ही जाएगा। इस अभियान में जिला प्रशासन व नगर निगम अमले की मदद ली जाएगी।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन से आग्रह किया कि इस एक शताब्दी पुरानी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन निर्विध्न करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्बारा शीघ्रातिशीघ्र निर्देश जारी किए जावे ताकि हजारों लोगों के रोजगार का साधन श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला अपनी पूर्ण गरिमा के साथ लगाया जा सके। मेला व्यापारी संघ ने एक बार पुनः संकल्प व विश्वास दिलाया कि इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए मेला परिसर में मास्क, सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए।