औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं, एक्स-रे कक्ष में भीड़ पर जताई नाराज़गी
ग्वालियर, 8 अक्टूबर 2025।गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने बुधवार को जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई कमियों पर नाराजगी जताई।
डॉ. धाकड़ ने पाया कि एक्स-रे कक्ष के बाहर और भीतर मरीजों एवं अटेंडरों की भारी भीड़ लगी हुई थी। उन्होंने तत्काल एक्स-रे तकनीशियनों को निर्देश दिए कि रेडिएशन सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीज का एक्स-रे करना आवश्यक है, लेकिन अटेंडर या अन्य लोगों को अनावश्यक रूप से रेडिएशन के संपर्क में लाना गंभीर लापरवाही है।
अधिष्ठाता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से एक समय में केवल वही व्यक्ति एक्स-रे कक्ष में मौजूद रहे, जिसका एक्स-रे किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान जब वे अस्पताल परिसर में आगे बढ़े, तो उन्होंने देखा कि एक आपातकालीन द्वार बंद था और उसके सामने कर्मचारियों की गाड़ियां खड़ी थीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सहायक अधीक्षक डॉ. एम.एल. माहौर को तत्काल द्वार खाली कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन द्वार हमेशा खुला और उपयोग के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके।
डॉ. धाकड़ ने निर्देश दिए कि मरीजों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। सभी विभागों को अनुशासन और नियमों का पालन करते हुए सतर्कता बनाए रखनी होगी।