ग्वालियर29मार्च2024। रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक का शव शुक्रवार सुबह माधौगंज के कृष्णा नगर के कमरे में बक्से में बंद मिला है। शव पूरी तरह सड़ चुका है। माधौगंज थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस को हत्या का अंदेशा है। पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी इंकार नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया के थान गांव पंडोखर निवासी रामस्वरूप राठौर (65) होमगार्ड से रिटायर्ड सैनिक थे। 8 दिन पहले ही वह 15 साल की नातिन के साथ ग्वालियर आए थे। यहां माधौगंज के गुढ़ा स्थित कृष्णा नगर में भी उनका घर है। नातिन ग्वालियर में ही 10वीं की छात्रा है। अपनी स्कॉलरशिप के सिलसिले में वह साथ आई थी। होली तक दोनों को आसपास रहने वालों ने देखा। इसके बाद से कोई नजर नहीं आया।
होली के अगले दिन (26 मार्च) को छात्रा ने पिता महेश राठौर को फोन कर दतिया में सूचना दी कि कुछ लोग दादा से मारपीट कर रहे हैं। लेनदेन की बात पर झगड़ा कर रहे हैं। छात्रा के पिता ने जब उससे दादा से बात कराने के लिए कहा तो बोली कि दादा जी रुपए लेने गए हैं। महेश ने पास ही रहने वाले राजेंद्र धाकड़ को जाकर देखने के लिए कहा।
जब राजेंद्र रिटायर्ड होमगार्ड जवान के घर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर कोई नहीं था। उन्होंने महेश को इसकी सूचना दी और ताला लगा दिया।गुरुवार (28 मार्च) की शाम छात्रा ने फिर पिता को फोन लगाया। बोली, दादा जी की हत्या कर दी है। लाश कमरे में पड़ी है। मैं किसी अंधेरे कमरे में बंद हूं। इसके बाद परिजन ग्वालियर आ गए। पड़ोसी से मकान का ताला खुलवाया। अंदर कोई नजर नहीं आया, लेकिन बदबू आ रही थी। उन्हें लगा कि दोनों लापता हैं।
जब उन्होंने बक्सा खोला, तो अंदर शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव और फिंगर प्रिंट टीम को भी स्पॉट पर बुलाया गया। पुलिस ने छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की तो कुछ नाम सामने आए है। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।