ग्वालियर05 सितम्बर 2025। महाराज बाड़ा क्षेत्र के टाउन हॉल के सामने अत्यधिक बारिश होने से बीते रोज पेडेस्ट्रियन जोन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व निगमायुक्त संघ प्रिय ने तुरंत संज्ञान लेकर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को तुरंत इस क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने के लिए निर्देशित किया।
जिसके बाद 24 घंटे के अंदर इस क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत हेतु जहां नगर निगम अधिकारियों द्वारा तत्काल जेसीबी उपलब्ध कराई गई वहीं एलएनटी कंपनी द्वारा कंक्रीट उपलब्ध कराकर रेस्टोरेशन कार्य किया गया ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस क्षतिग्रस्त क्षेत्र के पास की पानी की लाइन को जांचने के लिए भी निगम पीएचई को निर्देशित किया गया है। ताकि इस क्षेत्र में कोई अंदरूनी लीकेज हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। और इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
महाराज बाड़ा के इस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा पूर्व में बनी रोड पर पीसीसी कर पत्थर लगाकर पेडेस्ट्रियन जोन का निर्माण कार्य किया गया था। वही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई थी। और पेडेस्ट्रियन जोन के निर्माण में MITS व PWD विशेषज्ञों द्वारा सलाह लेकर संबंधित एलएनटी वेंडर द्वारा निर्माण कार्य किर्यान्वित किया गया था।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संबंधित अधिकारियों को इस हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के मूल कारण की विस्तृत जांच प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया है।