ग्वालियर10जुलाई2023। एक ही युवती से दो युवकों की मोहब्बत ने एक युवक की जान ले ली। जिसकी जान गई, वो डबरा का रहने वाला सागर उर्फ चिराग शिवहरे है। ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट पहाड़िया के नजदीक झाड़ियों में एक युवक की जली हुई हालत में लाश मिली है।
दरअसल इस घटना का पुलिस को पता भी हत्यारे अंश जादौन की निशानदेही पर लगा। जिसे शक के आधार पर पुलिस ने उठाया था और पूछताछ की थी। अंश जादौन ने बताया कि उसने अपने कुछ साथियों की मदद से पहले सागर उर्फ चिराग शिवहरे का कार में अपहरण किया फिर उसे सुनसान इलाके में गला दबाकर मार डाला। उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट के पीछे पहाड़िया पर बनी झाड़ियों में करीब ढाई सौ कंडो की मदद से लाश को जला दिया।
सागर शिवहरे के घर वालों ने अंश जादौन पर संदेह जताया था। इसके आधार पर पुलिस ने अंश जादौन को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया था। जहां उसने हत्या की बात कबूली थी ।दरअसल यह मामला एक ही युवती से दो लोगों द्वारा प्रेम किए जाने का है ।सागर और अंश एक ही लड़की से प्रेम करते थे। अंश जादौन अपने दोस्त सागर को रास्ते से हटाना चाहता था।
इसलिए उसने किसी बहाने से सागर को डबरा से ग्वालियर बुलवाया और उसे कार में अगवा कर लिया। उसके बाद उसकी लाश को जला दिया। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पीछे बड़ी सी नाली में सागर शिवहरे के शरीर के अवशेषों को निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। सागर शिवहरे की गुमशुदगी डबरा थाने में दर्ज है।