ग्वालियर पुलिस की ‘साइबर शक्ति’!गुम मोबाइल रिकवरी में म.प्र. में अव्वल, केरल से बिहार तक ट्रेस किए 7 करोड़ के 3209 फोन

ग्वालियर, 16 अक्टूबर 2025/साइबर अपराधों पर लगातार कार्रवाई करते हुए ग्वालियर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, गुम मोबाइल रिकवरी में ग्वालियर पुलिस साइबर सेल ने पूरे मध्यप्रदेश में संख्या के आधार पर टॉप 1 और प्रतिशत के अनुसार टॉप 2 स्थान प्राप्त किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में, साइबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने में ज़बरदस्त सफलता पाई है।

₹6.94 करोड़ के 3209 मोबाइल बरामद

साइबर सेल टीम ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से अभी तक विभिन्न कंपनियों के कुल 3209 मोबाइल खोजकर उनके धारकों को सफलतापूर्वक सुपुर्द किए हैं। इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपये है।

डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन और प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की। ये मोबाइल एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो सहित लगभग सभी बड़ी कंपनियों के थे।

पूरे देश से हुई बरामदगी

ग्वालियर साइबर सेल की इस उपलब्धि की सबसे ख़ास बात यह रही कि मोबाइल केवल मध्य प्रदेश के जिलों (ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिंड, शिवपुरी, दतिया) से ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न स्थानों जैसे झाँसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी ट्रेस कर बरामद किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिशत के मामले में प्रथम स्थान मण्डला को और द्वितीय स्थान ग्वालियर को प्राप्त हुआ है। ग्वालियर पुलिस अब भी सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मिल रही शिकायतों पर लगातार काम कर रही है ताकि हर गुम हुए मोबाइल को खोजा जा सके।

आमजन से अपील: मोबाइल गुम होने पर यह करें

ग्वालियर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, और फिर सीईआईआर पोर्टल (www.ceir-gov.in) पर जाकर मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक करें। सीईआईआर की मदद से मोबाइल का गलत उपयोग नहीं हो पाएगा, और यदि कोई व्यक्ति सिम बदलकर उसका उपयोग करेगा तो पुलिस को तुरंत जानकारी मिल जाएगी, जिससे रिकवरी आसान हो जाएगी।

इस सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी, उनि विश्वीर सिंह जाट, उनि रूबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति सहित पूरी साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *