ग्वालियर, 23 सितम्बर2025।एमपीसीटी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित साइबर क्राइम अवेयरनेस सेमिनार में छात्रों और कॉलेज स्टाफ को साइबर क्राइम विंग प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक धमेन्द्र शर्मा और आर. सुमित भदौरिया ने जागरूक किया।
धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने विद्यार्थियों को बताया कि अकाउंट प्राइवेट न रखने, टू-स्टेप वेरिफिकेशन न करने और बिना जाँचे किसी की भी मित्रता स्वीकार करने से साइबर खतरों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट स्कैम, पार्ट-टाइम जॉब फ्रॉड और ऑनलाइन गेम्स की लत जैसी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यह सलाह दी कि केवल ट्रस्टेड वेबसाइट और ई-कॉमर्स कंपनियों से ही ऑनलाइन खरीदारी करें।
उपनिरीक्षक धमेन्द्र शर्मा ने छात्रों को साइबर फ्रॉड और महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी और पुलिस में आने वाली शिकायतों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन से चेयरमैन नरेन्द्र धाकरे, डॉ. संजय गोमस्कर, डॉ. महेन्द्र श्रीवास्तव और डॉ. सुरभि उपस्थित रहे। सेमिनार में करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह और उनकी टीम की इस पहल को छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन ने सराहनीय और समाजहित में उपयोगी बताया।
सावधानियां जो साझा की गईं:
साइबर ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और नजदीकी थाना से संपर्क करें।
सर्च इंजन से मिले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल न करें।
संदिग्ध लिंक/एपीके फाइल पर क्लिक न करें।
ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।
व्हाट्सएप पर ऑटो-डाउनलोड विकल्प बंद रखें।