– ग्वालियर में एक पंचायत सचिव के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्यवाही की है। छापे में बेहिसाब संपत्ति मिलने का दावा किया गया है। जानकारी के मुताबिक रोशन सिंह गुर्जर पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है उसकी पदस्थापना भिंड जिले के एचाया पिपरौली में है। ईओडब्लयू को रोशन सिंह द्वारा अवैधानिक तरीके से आय से अधिक संपत्ति एकत्रित किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके लिए जानकारी जुटाई गई और ये कार्यवाही की गई। कार्यवाही भिंड और ग्वालियर में एक साथ की गई। ग्वालियर में इंद्रा नगर में आरोपी के मकान पर कार्यवाही हुई, वहीं भिंड में गोहद के पैतृक मकान पर भी कार्यवाही हो रही है। इंद्रा नगर में आरोपी के नाम 19 लाख कीमत का मकान, लड़के सोरभ के नाम 2 बीघा जमीन गोहद, पत्नी रेखा बाई के नाम 2 बीघा जमीन बनिपुरा गोहद, बेनामी सम्पत्ति में ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की जमीन 2 बीघा 70 लाख, पैतृक गाँव में निर्माणाधीन मकान 1500 वर्ग फीट, बोलेनो कार आरोपी के नाम, मोटर साइकल, दो ट्रैक्टर, गोल्ड ज्वैलरी 6.75 लाख कीमत की, सिल्वर ज्वैलरी 45000, कैश लगभग 17 हजार, बैंक पासबुक- 8 खाते आदि प्रमुख है। ईओडब्ल्यू आरोपी के बैंक लॉकर आदि की जानकारी भी जुटाने में लगी है।