क्राईम ब्रांच, सट्टा किंग, गोआ की पार्टी और कुछ अंदरखाने की कहानी

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर22 मई 2022। ग्वालियर पुलिस विभाग का क्राईम ब्रांच इस साल आईपीएल पर सट्टे की जबरदस्त धुनाई करने में लगा है हर बॉल पर सटोरिए कूटे जा रहे है। ऐसा नही है कि आईपीएल पर सट्टा इसी साल ज्यादा लग रहा है लेकिन हर बार पुलिस और सटोरियों के बीच मैच फिक्स होने की चर्चाएं आम थी। लेकिन इस बार जब से क्राईम की कमान मुरैना वाले पंडित जी के हाथ में आई है तब से तो आईपीएल के सट्टे और सटोरियो की लगी पडी है। कोई दिन बाकी नही जाता, जब पंडित जी के हाथ कोई सटोरिया नही लग रहा हो, हांलाकि पंडित जी की सटोरियों पर इस कठोरहृदयता से क्राईम के ही एक ठाकुर साब थोडे परेशान चल रहे है।

सूत्रों की कहानी मानें तो दरअसल आईपीएल पर सट्टे का ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाला खिलाडी संतोष घुरैया बहुत बडा हो चुका है  इतना बडा….कि पिछले साल लुक आउट नोटिस के जरिए पकडे जाने पर उसने 80-90 पेटी खाकी वाले साहब लोगों के सामने ढीली कर दी थी या यूं कहें कि साहब लोगों ने ढीली करवा ली थी शहर के पुलिस मुखिया बीमार थे और प्रभारी मैडम नई थी सो खेल हो गया। और उधर संतोष बाबू का ससम्मान नियम-कायदे-बेकायदे से बाहर निकलने का बेहतरीन रास्ता तैयार हो गया। 80-90 पेटी के संतोष के इस एपिसोड के बाद उस समय विभाग के कुछ खास दबंग साहबों को IPL पर सट्टे की असली माया का पता चला, फिर इसके बाद साहब लोगों ने संतोष को सांस नही लेने दी। सूत्रों का कहना है तब से लगातार संतोष के जरिए इस खेल में बडा खेल साहब चमकाते रहे, और संतोष ने ही IPL सट्टे के साथ ही अपनी जुगाडों और साहब लोगों की मदद से अपना और उनका समय स्वर्णिम समय बनाने में कोई कसर नही छोडी।

सटोरियों के अंबानी बनने का ख्वाब देख रहे संतोष ने सट्टे के पैसे से बेशुमार प्रार्पटी बना ली है…3 से 4 करोड की कीमत की लैंबोर्गिनी में चलने वाला संतोष अब लगातार विदेश यात्राओं का आनंद भी उठा रहा है। ग्वालियर से उठकर देशभर के कई राज्यों में सट्टे का कारोबार फैला चुके संतोष घुरैया की फायनेंशियल हैसियत अब किसी से छिपी नही है लेकिन इस बार क्राईम ब्रांच ने उसके कारोबार को ग्वालियर में सिस्टम से डैमेज किया गया है और IPL निपटने के बाद सटोरिये संतोष घुरैया को ही निपटाने की तैयारी है।    

ये चर्चा भी बडी जोरों पर है कि बीते 31st December  की न्यू ईयर पार्टी का सैलिब्रेशन मनाने क्राईम वाले एक ठाकुर साब गोआ गए थे इस न्यू ईयर सैलिब्रेशन का करीब 10 से 15 लाख रूपए का खर्चा भी सट्टा किंग संतोष घुरैया ने उठाया था अब अँदाजा लगाना मुश्किल नही है कि खेल किस स्तर पर है। वहीं नये साल का जश्न की समुद्र किनारे व्यवस्था करवाने वाले अब इतने दरियादिल शुभचतिंक के लिए किसका दिल नही पिघलेगा, सो जब से सटोरिए संतोष पर नकेल कसी गई है तब से पंडित जी और ठाकुर साब के अंर्तमन में कुछ अनबन सी बनी हुई है। दरअसल ये कहानियां पंडित जी से छिपी नही है इसलिए पंडित जी भी इंतजार में है कि इस तरीके से ही कुछ तो खलल पैदा किया जाए। हांलाकि इस बात को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता है कि दो मामलों में संतोष घुरैया पर एफआईआर दर्ज हो गई, लेकिन उसके बाद मामला ठंडा पड गया, हांलाकि इसके पीछे भी एक कहानी है उस पर चर्चा कुछ दिनों बाद में…………….

सट्टा किंग गैंग के एजेंटों पर कस रहे शिकंजे से सट्टा किंग नही खाकी वाले महकमे विभाग के कुछ लोग भी परेशान है चर्चा है कि संतोष अब केवल पुलिस के भरोसे बैठने के बजाए राजनीतिज्ञों से भी सैटिंग कर कारोबार बचाने की जुगत में है लेकिन उसे उसके कुछ खास सलाहकारों ने ये भी बता दिया है कि फिलहाल ग्वालियर क्राईम में ‘’डंडा’’ जिसके पास है उसके ही हाथ जोडो, तो कुछ काम बन सकता है।

हांलाकि कहानी अभी बाकी है…………. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *