ग्वालियर। 27.01.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे को आवेदक अबसार अहमद निवासी टेकनपुर ग्वालियर के द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख रूपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक हितेंद्र सिंह राठौर व सायबर क्राइम प्रभारी निरी0 राजेश सिंह तोमर ने आवेदक की शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना फरियादी द्वारा जिन बैंक अकाउंट्स में राशि स्थानांतरण की गई थी उन बैंक खातों को साइबर क्राइम विंग द्वारा त्वरित कारवाही करते हुए डेबिट फ्रीज कराया गया एवं की गई त्वरित कारवाही से एक बैंक खाते में 10 लाख रूपए होल्ड कराये थे जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करते हुए फरियादी के बैंक एकाउंट्स में वापस कराया गया
आमजन के लिए सूचनाः- किसी अंजान नम्बर से कॉल आने पर अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व बैक संबंधी जानकारी व ओटीपी ना बतायें । किसी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर अपने नजदीकी थाना या 1930 पर सम्पर्क कर शिकायत करें।