ग्वालियर। 19.09.2022। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मेवाती मौहल्ला निवासी एक मेडिसिन सप्लायर बिना लायसेंस व बिल के आगरा से दवाईयां लाकर शहर के मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाय कर रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) ग्वालियर श्री राजेश डण्डोतिया को ड्रग विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काईम ब्रांच व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में काईम ब्रांच व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान मेवाती मौहल्ला बहोड़ापुर पर पहुंचकर देखा तो वहां आरोपी के मकान के ग्राउंड फ्लोर में काफी मात्रा में Merosure-O, FourtsB, Apexfer, Oratil, Hartic-3, Bevon नामक मेडिसिन भरी हुई थी, जिनकी अनुमानित कीमत 90 हजार रूपये आंकी गई। ड्रग विभाग की टीम द्वारा उक्त आरोपी से मेडिसिन के लायसेंस व बिल मांगने पर आरोपी द्वारा उक्त मेडिसिन बिना लायसंेस व बिल के आगरा मार्केट से लेकर आना बताया गया। उक्त मेडिसिन के चोरी का होने की भी संभावना है। ड्रग विभाग की टीम द्वारा सभी मेडिसिन को जप्त किया जाकर उक्त आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक निरी. दामोदर गुप्ता, क्राईम ब्रांच की टीम- सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्रआर0 मनोज एस, मुकेश चौहान, आर0 राहुल यादव, विकास सिंह, पवन झा, सोनू परिहार, देवेश कुमार व मआर0 राखी वेश्य एवं ड्रग निरीक्षक श्री किरण कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।