
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उत्तरी जिले के भिंड के देहात थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग दस बजे भारतीय वायुसेना का लडाकू प्रशिक्षण विमानअचानक आई तकनीकी खराबी के चलते बबेडी गांव के पास क्रेश हो गया। हादसे को ताडते हुये फ्लाइट लेफ्टिनेंट पायलट अभिलाष इजिक्ट कर हवा में पैराशूट के सहारे नीचे आ गिरे जिससे वह घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
बताया जाता है कि मिराज २००० सीरीज का प्रशिक्षण विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान वह अचानक तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर भिंड देहात के बबेडी गांव के पास खेत में गिर पडा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लडाकू विमान के हवा में ही दो दुकडे हो गये और उसमें आग लग गई। इतना ही नहीं गांव के ग्रामीण विमान के टुकडों के उनके घरों पर गिरने से दहशत मेें आ गये। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और ग्वालियर से वायुसेना के लोग पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने पायलट अभिलाष को अस्पताल पहुंचाया। जहां वह खतरे से बाहर हैं उन्हें मामूली चोट आईं हैं।