ग्वालियर व्यापार मेेला स्थित शिल्प बाजार में “स्टेट हैण्डलूम एक्सपो”शुरू, देशभर से शिल्पी पहुंचे

हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष श्री रणवीर जाटव ने किया शुभारंभ
देश के विभिन्न राज्यों से हुनरमंद कलाकार लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक परिधान


ग्वालियर 03 जनवरी 2023/ मेला स्थित दस्तकारी हाट बाजार शिल्प बाजार में “स्टेट
हैण्डलूम एक्सपो” शुरू हो गया है। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास
निगम के अध्यक्ष श्री रणवीर माखनलाल जाटव ने मंगलवार की शाम हैण्डलूम एक्सपो का
शुभारंभ किया। शिल्प बाजार परिसर में 15 जनवरी तक यह हैण्डलूम एक्सपो लगा रहेगा।
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार
(हथकरघा) के सहयोग से लगाए गए इस हैण्डलूम एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पी
अपने हुनर लेकर आए हैं।
हैण्डलूम एक्सपो में उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल,
हिमाचल प्रदेश, लद्दाख एवं मध्यप्रदेश के बुनकरों द्वारा तैयार आकर्षक वस्तुओं एवं अन्य
कलाकृतियों की बिक्री की जा रही है। इस शिल्प मेले में पश्मीना शॉल, महिलाओं व पुरूषों के
आकर्षक गर्म परिधान, लखनवी चिकन सहित एक से बढ़कर एक वस्त्र व कलाकृतियाँ उपलब्ध
हैं।
एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी हुईं।
प्रस्तुतियाँ देने वाले कलाकारों को मुख्य अतिथि श्री रणवीर जाटव ने पुरस्कृत कर उनका
उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *