गंदगी फैलाने पर श्रीराम स्वीट्स के संचालक पर निगम ने किया 10 हजार का जुर्माना

ग्वालियर28नवंबर2022। मदाखलत की निरंतर कार्यवाही में आज नया बाजार चौराहे से दाल बाजार तिराहा होते हुए इंदरगंज चौराहे तक कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान श्रीराम मिष्ठान भंडार के संचालक द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण एवं गंदगी फैलाये जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना करते हुए एक सिलेंडर जप्त कराया गया। इस कार्यवाही में अन्य दो ठेलों वालों पर गंदगी किये जाने पर 500 रु का जुर्माना किया गया,एक ठेला, एक नापतौल कांटा, एक सिलेंडर जप्त किया।

इसके अतिरिक्त दोपहर में हॉस्पिटल रोड पर कार्यवाही करते हुए 8 सिलेंडर, तीन नापतौल कांटा, 5 कुर्सियां जप्त की गई।

बारादरी चौराहा मुरार से सिंहपुर रोड पर कार्यवाही करते हुए 28 कुर्सियां, पांच स्टूल, एक स्टैंड जप्त किया गया

महाराज बाड़ा पर कोई भी फुटपथियो को नही लगने दिया गया जिनके द्वारा फुटपाथ लगाने का प्रयास किया गया उनका सामान जप्त किया गया।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सतेंद्र भदौरिया, शैलेन्द्र चौहान, किशोर चौहान एवम गौरव परिहार, धर्मेंद्र सोनी, सुघर सिंह तथा मदाखलत स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *