निगमायुक्त की अनूठी पहल
स्वच्छता अभियान में लगे सफाई संरक्षकों को चाय बिस्किट खिलाकर किया प्रेरित
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज अपने अधीनस्थों को किस प्रकार से प्रेरित किया जा सकता है। इसकी एक झलक आज मेला ग्राउंड में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान दिखी जब निगमायुक्त ने स्वयं अपने हाथों से सफाई कार्य में लगे स्वच्छता कर्मियों को चाय और बिस्किट दिए और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।
निगमायुक्त श्री वर्मा आज सुबह मेला ग्राउंड में प्रारंभ किए गए विशेष स्वच्छता अभियान का जायजा लेने पहुंचे तो उन्होंने सफाई कार्य में लगे स्वच्छता कर्मियों से चर्चा की तथा उनसे पूछा क्या उनका वेतन आ गया है तथा डब्ल्यूएचओ को भी निर्देशित किया की सभी का हाजरीपत्रक समय पर भेजें जिससे समय पर सभी का वेतन उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं को लेकर भी स्वच्छता कर्मियों से चर्चा की तथा उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही भीषण सर्दी में कार्यरत सभी को चाय और बिस्किट दिया। इस अवसर पर अपार आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव नोडल अधिकारी एसबीएम श्री केशव सिंह चौहान सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।