ग्वालियर31 अक्टूबर 2022।ग्वालियर के मेला ग्राउंड रोड स्थित होटल रामाया के सामने निगम द्वारा बनाए गए सेल्फी प्आइंट के पास खुले में पेशाब कर रहे एक व्यक्ति को देखकर वहां से गुजर रहे नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने गाड़ी रोकी और उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हरिचरण श्रीवास निवासी दीनदयाल नगर बताया। नगर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने व्यक्ति से ₹1000 जुर्माना वसूल करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं।