
ग्वालियर 28 नवम्बर 2024 – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने विभिन्न पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने सबसे पहले राजीव प्लाजा पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि पार्किंग में बिना शुल्क जमा किए अवैध रूप से वाहन खडे हुए है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिना शुल्क जमा किए खडे वाहनों को ट्रैफिक थाने भिजवाने के निर्देश दिए और पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इसके बाद ओल्ड हाईकोर्ट पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा बिना शुल्क जमा के खडे वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस मैकेनिकल पार्किंग का मेंटेनेंस कराने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने कंपू स्थित मल्टी लेवल पार्किंग को देखा तथा वहां पार्किंग सुचारू रूप से संचालित मिली। उन्होंने पार्किंग स्थल पर साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद राज पायगा पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पार्किंग पर स्लोप सही नहीं होने पर सिटी प्लानर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के तुरंत बाद मदाखलत अमले ने बिना शुल्क के खडे वाहनों को तत्काल हटाकर ट्रैफिक थाने भिजवाया।
इसके बाद निगमायुक्त श्री वैष्णव ने ग्वालियर व्यापार मेला का निरीक्षण किया तथा मेला की तैयारियों एवं साफ सफाई की जानकारी ली एवं मेले में साफ सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मेला समय पर लगे इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।