ग्वालियर06अगस्त2023। लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव स्थित मिस हिल हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों व शिक्षकों के लिए ओपन जिम का उद्घाटन करने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह जी का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की अर्चना व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
इसके उपरांत छात्रों के द्वारा ‘कर्ता जो न कर सके’ गुरु वंदना का गान हुआ। प्राचार्य जी वह मैसेज शिक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प हार, विद्यालय का प्रतीक चिन्ह , विद्यालय पत्रिका व विद्यालय के 102 वर्ष पूर्ण होने पर स्मृति चिन्ह के रूप में रजत मुद्रा भेंट करके किया गया ।वार्ड क्रमांक- 32 के पार्षद सोनू त्रिपाठी जी के द्वारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई व नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह जी की सहज उपलब्धता व कार्य शैली की प्रशंसा की गई।
नगर निगम आयुक्त ने भी अपने उद्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विशेषताएँ बताईं व जीवन में शिक्षकों के योगदान के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने देश के प्रसिद्ध गुरु विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस और शिवाजी से भी छात्रों को ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को ‘यंग ऊर्जा’ कह कर संबोधित किया।
मिस हिल शिक्षा समिति के सचिव श्री सर नाम सिंह जी के द्वारा भी कमिश्नर जी के के सरल व्यक्तित्व व उनकी कर्मठता के बारे में छात्रों को बताया गया। इतनी कम उम्र में भी उन्होंने इतना बड़ा पदभार ग्रहण किया जो कि छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्वरूप है। यह छात्रों को बताया।
इस अवसर पर श्री अमर सत्य गुप्ता जी स्वास्थ्य अधिकारी, पत्रिका के विनय अग्रवाल, मिस हिल शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष डॉ ओ. एन. कौल, सचिव श्री सरनाम सिंह तोमर, संयुक्त सचिव श्री अर्जुन सिंह भदौरिया, श्री संजय कौल प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह , व उपप्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव , समस्त शिक्षकगण व छात्रगण उपस्थित थे। मंच का संचालन शिक्षिका श्रीमती नीलम सिंह व श्रीमती अनीता चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।