निगम कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर सफाई के लिए सड़कों पर, लापरवाही पर कार्यवाही

ग्वालियर।आज दिनांक 21.11.2020 को सुबह 8 बजे से संदीप माकिन आयुक्त नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के साथ वार्ड 06 एवं 10 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुभाषपुरी घासमण्डी मे गन्दगी पाये जाने पर मौके पर तत्काल सफाई करायी गई, जेटिंग मशीन से मूत्रालय साफ कराये गये। उसके उपरांत गाली मोहल्लो मे घूम कर आवश्यक सफाई के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 10 के डब्लूएचओ विजय पवार द्वारा लापरवाही प्रदर्शित करने पर आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये उपायुक्त स्वास्थ्य को डब्लूएचओ को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये।
सुभाषपुरी मे रोड पर मकान का मलवा डले होने पर आयुक्त द्वारा तत्काल 10000/- रु का चालान काटने के निर्देश मदाखलत अधिकारी महेंद्र शर्मा को दिये गये। जिस पर मदाखलत अधिकारी द्वारा तत्काल 10000/- रु बसूल किये गये।
एवं मदाखलत अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कल से मैन रोड अतिक्रमण मुक्त किये जावे आज सभी को माईक से announcements करा कर अवगत कराया जाये एवं कल से कार्यवाही की जाये।

निरीक्षण के दौरान सत्यपाल सिंह चौहान उपायुक्त, सुशील कटारे सी सी ओ, अजय ठाकुर ए एच ओ, वार्ड मॉनिटर बी के गुप्ता एवं मदाखलत अधिकारी महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *