ग्वालियर 30 दिसम्बर 2024/ जिले की प्राथमिक सहकारी साख समितियां पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व जन औषधि केन्द्रों का संचालन करेंगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को आयोजित हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में इसके लिए जल्द से जल्द समितियों का चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही पेट्रोल पंप के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग के किनारे ऐसी जगह चिन्हित करें जहां पेट्रोल पंप के साथ-साथ उसी परिसर में जन औषधि केन्द्र, मिल्क पार्लर इत्यादि मल्टी फैसिलिटी सेंटर की स्थापना प्राथमिक सहकारिता संस्था से खुलवाए जा सकें। उन्होंने बेहट रोड पर सहकारी समिति के माध्यम से पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जन संस्थाओं द्वारा गैस एजेंसी की स्थापना की जानी है, उन समितियों के साथ आईओसीएल से समन्वय स्थापित कराएं।
प्रथम चरण में जिले में 5 सहकारी संस्थाएं चलाएंगी जन औषधि केन्द्र
बैठक में जानकारी दी गई की प्रथम चरण में जिले की प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला, करहैया, सूखापठा एवं डबरा गांव में जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। इस क्रम में प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला व करहिया को ड्रग लाइसेंस प्राप्त हो गए हैं। साथ ही स्टोर कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जल्द से जल्द यह कार्रवाई पूर्ण कर जन औषधि केन्द्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इन सभी संस्थाओं द्वारा जिला चिकित्सालय मुरार की तर्ज पर जन औषधि केन्द्र संचालित किए जाएंगे। इन केन्द्रों से आम आदमी को सस्ती दर पर जैनरिक दवाएं उपलब्ध होंगी।