ग्वालियर30जून2023। देश के चुनिंदा प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौधोगिकी एवं प्रबंधन संस्थान(ABV-IIITM) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ग्वालियर आ रही है।
दीक्षांत समारोह 13 जुलाई 2023 को होगा। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में 2023 के पास आउट कुल 283 स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी, जिसमें 07 गोल्ड मेडलिस्ट रहेंगे। ये जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन.सिंह द्वारा दी गई।
इस समारोह में प्रथम बार डॉ अनिल काकोडकर जोकि पद्मश्री,पद्मभूषण एवं पद्मविभूषण से सम्मानित है, उन्हें मानद उपाधि दी जाएगी उन्हें डिग्री ऑफ डॉक्टर ऑफ साइंस से विभूषित किया जाएगा। कन्वोकेशन का समय सायकाल 3:00 से 4:00 रहेगा, जिसका मिनट 2 मिनट शेड्यूल्स (संभावित) संलग्न है।